भारत तेरे रंग अनेक त में विभिन्न राज्यों में मनाएं जाने वाले फसलों के त्योहार के बारे में पता करो त जैसे - असम -बबहू , तमिलनाडु - पोंगल
Answers
Answered by
1
Answer:
up me basant panchami aur holi
Answered by
0
भारत तेरे रंग अनेक त में विभिन्न राज्यों में मनाएं जाने वाले फसलों के त्योहार :-
- मंकर संक्रांति:- हमारे देश में मंकर संक्रांति के पर्व का विशेष महत्व है, जिसे हर वर्ष जनवरी महीने में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. कहते हैं कि इस दिन पृथ्वी का उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य की ओर मुड़ जाता है. वहीं परंपराओं के अनुसार, इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. बता दें कि ये त्योहार सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि नेपाल में भी बहुत उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है.
- वसंत पंचमी:- वसंत पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस ख़ास पर्व पर लोग देशवासी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर, उल्लास के साथ त्योहार मनाते हैं. परंपरा के मुताबिक, इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनकर, मां सरस्वती को पीले फूल भी अर्पित करते हैं.
- लोहड़ी:- पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्यौहार है. ये त्यौहार पौष माह के अंतिम दिन को सूरज डूबने के बाद मनाया जाता है. लोहड़ी पर लोग आग के चारों ओर बैठते हैं और इस दौरान लावा, मूंगफली आदि खाकर काफ़ी हर्ष से इस पर्व को मनाते हैं.
- नवाखाई:- नए पैदावार से बने पकवानों का भगवान को भोग लगाकर पश्चिम ओडिशा के लोग धूम-धाम से नवाखाई का त्योहार मनाते हैं. इसके साथ लोग धरती मां से अगले साल के लिए अच्छी फसल की कामना भी जाती है.
- गुड़ी पड़वा:- गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र के प्रमुख त्योहार है. गोवा और मराठी लोग बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ इस त्योहार का जश्न मनाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार गुड़ी पड़वा नए साल का पहला दिन होता है. इस मौके पर नीम की पत्तियां और दातून खाने का रिवाज़ है.
एई था, भारत तेरे रंग अनेक त में विभिन्न राज्यों में मनाएं जाने वाले फसलों के त्योहार ।
#SPJ2
Similar questions