भारतेंदु उर्दू में किस उपनाम से कविताएँ लिखते थे? उनकी कुछ उर्दू कविताएँ ढूँढकर लिखिए।
Answers
भारतेंदु उर्दू में "रासा" उपनाम से कविताएँ लिखते थे ।
Explanation:
"भारतेंदु हरिशचंद्र भारतीय इतिहास के प्रसिद्ध कवि हैं। उन्होंने यार हिंदी, उर्दू और अन्य भाषाओं की कविताएँ और महाकाव्य लिखे हैं। उनका जन्म 1850 में हुआ था और 1885 में उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने अपनी उर्दू रचनाओं के लिए अपने पालतू नाम ""रासा"" का उपयोग किया है।
""1) अजब जोबन है गुल पर आमद-ए-फ़स्ल-ए-बहारी है
2) असीरान-ए-क़फ़स सेहन-ए-चमन को याद करते हैं
3) आ गई सर पर क़ज़ा लो सारा सामाँ रह गया
4) उठा के नाज़ से दामन भला किधर को चले
5) उसको शाहनशही हर बार मुबारक होवे
6) ख़याल-ए-नावक-ए-मिज़्गाँ में बस हम सर पटकते हैं
7)गले मुझको लगा लो ऐ दिलदार होली में
ग़ज़ब है सुर्मा दे कर आज वो बाहर निकलते हैं
8)गाती हूँ मैं औ नाच सदा काम है मेरा (हज़ल)
9)जहाँ देखो वहाँ मौजूद मेरा कृष्ण प्यारा है
10)दश्त-पैमाई का गर क़स्द मुकर्रर होगा
11)दिल आतिश-ए-हिज्राँ से जलाना नहीं अच्छा"""