Hindi, asked by giakarbe520, 20 hours ago

भारतीय ग्रामीण का जीवन आजादी से पहले बाद में तथा वर्तमान में स्थिति


plz answer fast

Answers

Answered by bhatiamona
37

भारतीय ग्रामीण का जीवन आजादी से पहले बाद में तथा वर्तमान में स्थिति

भारतीय ग्रामीण जीवन आज़ादी से पहले : आज़ादी से पहले भारत अंग्रेजों के अधीन था | हर गाँव में अंग्रेजों द्वारा नियम लागु थे | गाँव वासियों को कई तरह के कर चुकाने पड़ते थे , इसके कारण उन्हें कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था | गाँव वासियों को विश्व युद्धों में लड़ने के भेजा जाता था | उनका जीवन बहुत कठिन था |

भारतीय ग्रामीण जीवन आज़ादी के बाद  : आजादी के बाद गाँव के लोगों की परिस्तिथियाँ बदल गई | सविधान के लागु होने से उनको कई तरह के लाभ दिए गए , परंतु दूरदराज़ के क्षेत्रों में इन लाभों को पहुंचाना मुश्किल था , जिसके कारण गाँव में कई  तरह की रोजमर्रा चीजों का अभाव जैसे बिज़ली , पीने का पानी , सड़कें आदि |

भारतीय ग्रामीण जीवन की वर्तमान में स्थिति : 15 अगस्त 2022 को हम आज़ादी का 75 वां वर्ष मनाने जा रहे है | आज हर गाँव में बिजली , पीने का पानी , आधुनिक सड़कों को पहुंचाया गया | आज हर भारतीय ग्रामीण का जीवन खुशहाल व समृद्ध है | गाँव में हर  जगह अच्छे स्कूल है , अच्छे यातायात के साधन , अस्पताल , सरकारी दफतर आदि की सभी सुविधाएँ प्राप्त है |

Answered by akkshatkeshari
0

Answer:

Explanation:

axi

Similar questions