Sociology, asked by Uvnar7772, 1 year ago

भारतीय गाँवों में परिवर्तन के कारणों को बताइये।

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

सामाजिक परिवर्तन, समाज के आधारभूत परिवर्तनों पर प्रकाश डालने वाला एक विस्तृत एवं कठिन विषय है। इस प्रक्रिया में समाज की संरचना एवं कार्यप्रणाली का एक नया जन्म होता है। इसके अन्तर्गत मूलतः प्रस्थिति, वर्ग, स्तर तथा व्यवहार के अनेकानेक प्रतिमान बनते एवं बिगड़ते हैं। समाज गतिशील है और समय के साथ परिवर्तन अवश्यंभावी है।

Answered by RvChaudharY50
70

Answer:

भारतीय गाँव में परिवर्तन के कारण भारतीय गाँव में धीरे-धीरे परिवर्तन हो रहा है, इसके निम्न कारण हैं :

तकनीकी विकास से गाँवों में भी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक परिवर्तन हो रहे हैं। इन परिवर्तनों के कारण अब गाँव में परिवार, व्यवसाय, विवाह एवं जाति व्यवस्था में बहुत परिवर्तन हुआ है। मशीनीकरण के कारण कृषि के यन्त्र ट्रैक्टर तथा सिंचाई के साधनों का विकास हुआ है।

गाँवों को धीरे-धीरे मुख्य भागों से सड़कें बनाकर जोड़ा जा रहा है। रोजगार के लिए लघु उद्योग एवं प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। शिक्षा का विकास हो इसलिए गाँवों में विद्यालय खोले गये हैं।

Similar questions