Hindi, asked by sushma2414, 10 months ago

भारतीय गांव पर अनुच्छेद 80 से 100 शब्दों में

Answers

Answered by Anonymous
7

भारतीय गांव

भारतीय गांव वह हैं जिन्हें भगवान ने बनाया है , जहां जहां प्रकृति का सौंदर्य बिखरा पड़ा है, हरे भरे खेत , कल-कल करती नदियां , कुए के तट पर सजी भरी औरतों की खल खल आहट,

हुक्का पीते किसान, और गाय के पीछे दौड़ते बच्चे, पेड़ों के खट्टे आम तोड़कर खाती किशोरिया , और और मक्के की रोटी दूध की दही मक्खन रोटी की कल्पना होती है।

लोगोंलोगों की बात की जाए तो गांव के लोग बड़े भले होते हैं वह कठिन परिश्रम कर लोगों के लिए अनाज उगाते हैं ताकि हम अपना पेट भर सके। गांव गांव में भारतीय संस्कृति का वास होता है। उनके पास जितना होता है वह उनसे खुश हो जाते हैं। उन्हें कभी दूसरों की सहायता की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि वह इमानदारी से काम करते हैं।

hope hope it helps you..

please mark it as brainliest

Similar questions