Business Studies, asked by Abhijeetraj9218, 10 months ago

भारतीय रिजर्ब बैंक के कार्यों का वर्णन कीजिए ।

Answers

Answered by rkddeshmukh12345
8

Explanation:

here's your answer.......

Attachments:
Answered by ridhimakh1219
11

भारतीय रिजर्ब बैंक के कार्यों का वर्णन

Explanation:

आरबीआई के निम्नलिखित कार्य इस प्रकार हैं:

1. बैंक नोट जारी करना:

भारतीय रिजर्व बैंक एक रुपए के नोटों को छोड़कर मुद्रा नोट जारी करता है जो वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए जाते हैं।  

2. बैंकर से सरकार:

रिजर्व बैंक सरकार की बैंकिंग आवश्यकताओं का प्रबंधन सुनिश्चित करता है।

इसमें सरकार के जमा खातों का रखरखाव और संचालन करना है।  

3. वाणिज्यिक बैंकों के नकद भंडार का अभिरक्षक:

वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक में जमा रखते हैं और बाद वाले के पास वाणिज्यिक बैंकों के नकदी भंडार की कस्टडी होती है।  

4. देश के विदेशी मुद्रा भंडार के कस्टोडियन:

रिज़र्व बैंक के पास देश की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा के भंडार की कस्टडी है, और यह रिज़र्व बैंक को भुगतान की स्थिति के प्रतिकूल संतुलन से जुड़े संकट से निपटने में सक्षम बनाता है।  

5. केंद्रीय निकासी और लेखा निपटान

6. ऋण नियंत्रक:

रिजर्व बैंक द्वारा सरकार की आर्थिक प्राथमिकताओं के अनुसार ऋण को नियंत्रित किया जा रहा है।

Similar questions