History, asked by shubhsahu4651, 11 months ago

‘भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में चित्तौड़ के ‘विजय स्तम्भ’ का क्या महत्व है?

Answers

Answered by bindidevi002
1

Answer:

Explanation:

चित्तौड़गढ़ का विजय स्तम्भ

विजय स्तम्भ भारत के राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित एक स्तम्भ या टॉवर है। इसे मेवाड़ नरेश राणा कुम्भा ने महमूद खिलजी के नेतृत्व वाली मालवा और गुजरात की सेनाओं पर विजय के स्मारक के रूप में सन् १४४२ और १४४९ के मध्य बनवाया था। यह राजस्थान पुलिस ओर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का प्रतीक चिन्ह है। इसे भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोश और हिन्दू देवी देवताओं का अजायबघर कहते हैं। इस इमारत को कीर्तिस्तम्भ से भी जाना जाता है | वास्तुकार :- मंडन, जैता व उसके पुत्र नापा, पुंजा।[कृपया उद्धरण जोड़ें]

Answered by dackpower
2

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में चित्तौड़ के ‘विजय स्तम्भ’ का महत्व

Explanation:

मालवा और गुजरात की सामूहिक सेनाओं पर अपनी जीत को यादगार बनाने के लिए जिसका नेतृत्व महमूद खिलजी ने किया था

मेवाड़ राजा राणा कुंभा ने 1442 ई और 1449 ई। के बीच विजय स्तम्भ या "टॉवर ऑफ़ विक्टरी" का निर्माण किया, जो कि महमूद खिलजी के नेतृत्व में मालवा और गुजरात की सामूहिक सेनाओं पर अपनी जीत को यादगार बनाने के लिए था। विजय स्तम्भ भारत में चित्तौड़गढ़ किले में स्थित एक भव्य संरचना है। विजय स्तम्भ की वास्तुकला भगवान विष्णु को समर्पित है।

Learn More

भारतीय राष्ट्रीय पक्षी वर निबंध​

https://brainly.in/question/8420987

Similar questions