Hindi, asked by kushagrak631, 5 months ago

भारतीय सेनाओं में अब ladki
की क्या स्थर्तत है पता करके लिखखए​

Answers

Answered by GlobalGenius
1

Explanation:

सेना की पूर्व महिला अधिकारी इसे समानता की ओर एक बड़ा क़दम मानती हैं. साथ ही ये उनके लिए एक नामुमकिन सपने के सच होने जैसा है.

“जब 2008 में हमने ये लड़ाई शुरू की थी तो सोचा भी नहीं था कि वाक़ई ये दिन आ जाएगा. इतना आसान नहीं था महिलाओं के लिए स्थायी कमीशन पाना लेकिन आज लगता है कि कोशिश करते रहने से असंभव भी संभव हो सकता है. इससे ना सिर्फ़ महिलाओं का हौसला बढ़ेगा बल्कि उनके सामने अवसरों का आसमान भी खुल जाएगा.”

ये कहना है सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. अनुपमा मुंशी का, जिन्होंने ग्यारह अन्य महिला अधिकारियों के साथ महिलाओं को स्थायी कमीशन दिलाने के लिए याचिका दायर की थी.

इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 17 फ़रवरी को भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने का फ़ैसला सुनाया था.

Similar questions