Music, asked by Gopeshtiwari34, 1 year ago

भारतीय समाज मे नारी व बेटियों के लिए चलायी गयी सरकार द्वारा योजना heading सहित बताइये एवं वर्ष के साथ कब कोनसी योजना चलाई गई और उनके ऊपर में कुछ शब्द भी लिखिए।

Google द्वारा कॉपी न करे बस आप उसमें से सन देखकर एवं कोनसी योजनाए कब चलाई गई थी और उसके बारे में पढ़कर बताइये। अथवा आपका अत्तर रिपोर्ट कर दिया जाएगा।


Anonymous: Ooo accha
Anonymous: ok good
Anonymous: WELL DONE
Anonymous: hmm pata haiXD
Anonymous: itna points ke mat do
Anonymous: aapko ye que es sec me nhi puchna chahiye XD kahi or puchte

Answers

Answered by viny6
2
hey mate

here is your answer

1) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

(a)प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की.

(b)सरकार के इस नजरिए से महिलाओं की कल्याण सेवाओं के प्रति जागरुकता पैदा करने और निष्पादन क्षमता में सुधार को बढ़ावा मिलेगा.
-------------------------
2)सुकन्‍या समृद्धि योजना

(a)इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को की.

(b)इसमें बेटी के नाम से बैंक खाता खोलने पर सबसे अधिक 9.2 फीसदी का ब्‍याज दर मिलता है.
----------------------
3)लाडली लक्ष्‍मी योजना

(a)यह योजना मध्‍यप्रदेश में 1 जून 2015 को लागू की गई थी

(b)इसमें कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 2 हजार, 9वीं में 4 हजार और 11वीं और 12 वीं के दौरान 200 रुपए का हर माह भुगतान किया जाता है।
---------------------
4)भाग्‍यश्री

(a)इसका प्रारंभ 8 मार्च 2015 हुआ।

(b)यह योजना महाराष्‍ट्र सरकार के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर काम करती है जिसका लक्ष्‍य था गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को मुख्‍य धारा से जोड़ना
----------------------
5)धनलक्ष्‍मी

(a)यह केंद्र सरकार की योजना है जो कि 2008 में लांच हुई थी ।

(b)यह योजना छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर जिले के जगदलपुर विकासखंड और बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम विकासखंड में लागू किया गया है।
------------------
hope it's helps

viny6: welcome
viny6: can you mark me as brainliest
viny6: thnx
Answered by BrainlyFIRE
2

hey mate

here is your answer

1) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

(a)प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की.

(b)सरकार के इस नजरिए से महिलाओं की कल्याण सेवाओं के प्रति जागरुकता पैदा करने और निष्पादन क्षमता में सुधार को बढ़ावा मिलेगा.

-------------------------

2)सुकन्‍या समृद्धि योजना

(a)इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को की.

(b)इसमें बेटी के नाम से बैंक खाता खोलने पर सबसे अधिक 9.2 फीसदी का ब्‍याज दर मिलता है.

----------------------

3)लाडली लक्ष्‍मी योजना

(a)यह योजना मध्‍यप्रदेश में 1 जून 2015 को लागू की गई थी

(b)इसमें कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 2 हजार, 9वीं में 4 हजार और 11वीं और 12 वीं के दौरान 200 रुपए का हर माह भुगतान किया जाता है।


Anonymous: good
Anonymous: ok
Anonymous: ok byye if you are busy disturb nhi kerna chahyti
Anonymous: gn
Anonymous: byee bhai
Similar questions