भारतीय समाज में वैवाहिक जीवन का क्या महत्व है ? पति-पत्नी की प्रतीक्षा का रखवाला क्यों होता है ? समझा कर उत्तर दीजिए।
Answers
Answered by
37
Answer:
भारतीय समाज में वैवाहिक जीवन का बहुत महत्व है| भारत में विवाह को बहुत अहमियत दी जाती है | यह विवाह ही नहीं होता , बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है | दो परिवार एक हो जाते है | विवाह के बाद अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाते है , अपना जीवन व्यतीत करते है| जीवन अकेले गुजरना मुश्किल होता हमें हमसफर की जरूरत होती है , जो हमारे दुःख सुख में हमेशा साथ देता है |
पति-पत्नी की प्रतीक्षा का रखवाला होता है , क्योंकि पत्नी विवाह करके अपना परिवार ,सब रिश्ते छोड़ कर अपने पति के पास आती है | पति का यह कर्तव्य है की वह उसकी हमेशा रखवाली करें | पति को हमेशा अपनी पत्नी की इज्ज़त करनी चाहिए और उसकी ख़ुशी का ध्यान रखना चाहिए | पत्नी भी अपने पति की रखवाली करती है सारा समय सब का ध्यान रखती है |
Answered by
0
Explanation:
bhidoyiitsmitsiysyidlhxu7ohkdhmd
Similar questions