Sociology, asked by sumitpawar274, 1 year ago

भारतीय समाजशास्त्र के इतिहास में ग्रामीण अध्ययन का क्या महत्त्व है? ग्रामीण अध्ययन को आगे बढ़ाने में एम.एन. श्रीनिवास की क्या भूमिका रही?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer:

भारतीय समाजशास्त्र के इतिहास में ग्रामीण अध्ययन से समाजशास्त्र जैसे विषय को स्वतंत्र राज्य के परिप्रेक्ष्य में एक नई भूमिका प्राप्त हुई है।  

ग्रामीण अध्ययन को आगे बढ़ाने में एम.एन. श्रीनिवास की निम्न भूमिका रही :  

1950 - 60 के दौरान श्रीनिवास ने ग्रामीण समाज के नृजातीय ब्यौरों के लिए के लेखों - जोखों  को तैयार करने के लिए सामूहिक परिश्रम को बढ़ावा दिया तथा उसका समन्वय भी किया । श्रीनिवास ने दुबे तथा मजूमदार जैसे विद्वानों के साथ भारतीय समाजशास्त्र में उस समय के ग्रामीण अध्ययन को प्रभावशाली बनाया।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कल्याणकारी राज्य क्या है? ए.आर. देसाई कुछ देशों द्वारा किए गए दावों की आलोचना क्यों करते हैं?

https://brainly.in/question/11842480

 

समाजशास्त्रीय शोध के लिए 'गाँव' को एक विषय के रूप में लेने पर एम.एन. श्रीनिवास तथा लुई ड्यूमों ने इसके पक्ष तथा विपक्ष में क्या तर्क दिए हैं?

https://brainly.in/question/11842475

Similar questions