Science, asked by chandu69181, 1 year ago

भूस्थिर उपग्रह को संचार उपग्रह क्यों कहते हैं?

Answers

Answered by shishir303
0

‘भूस्थिर उपग्रह’ का उपयोग संचार माध्यमों में बहुतायत से किया जाता है। दूरसंचार के कार्य जैसे कि सेटेलाइट फोन, मोबाइल फोन, टेलीविजन सिग्नल, रेडियो सिग्नल, इंटरनेट आदि में इन उपग्रहों का भरपूर उपयोग किया जाता है। वर्तमान समय में नेविगेशन जैसे कार्यों में भी भूस्थिर ग्रह बहुत उपयोगी हैं। आजकल टीवी पर दिखने वाले चैनलों का प्रसारण भूस्थिर उपग्रहों की सहायता से ही किया जाता है।

‘भूस्थिर उपग्रहों’ का सचांर के माध्यमों में भरपूर उपयोग होने के कारम इन्हें ‘संचार उपग्रह’ भी कहा जाता है।

Similar questions