Hindi, asked by gadtyarinki69, 5 hours ago

भाषा का मूल रूप कौन सा है​

Answers

Answered by wwwshyamsundarroy
2

Answer:

' भाषा ' का मूल स्वरूप बोली होता है । क्योंकि सबसे पहले बोली ही अस्तित्व में आई । मौखिक भाषा ही बोली थी , जो सबसे पहले अस्तित्व में आई । भाषा का लिखित स्वरूप तो विकास के क्रम में बहुत बाद में अस्तित्व में आया ।

' भाषा ' उस विधा को कहते हैं , इसके द्वारा हम अपने विचारों को व्यक्त करते हैं । भाषा से तात्पर्य मुंह से निकलने वाले शब्दों व वाक्यों का समूह है जो ध्वनि के रूप में हमारे मुंह से प्रस्फुटित होता है ।

' भाषा ' शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के ' भाष ' धातु से हुई है जिसका अर्थ है बोलना अर्थात जो बोली जाती है वही भाषा है । लेकिन हर बोली को भाषा नहीं कहते । जब बोली लिखित रूप में अपना साहित्यिक रूप ले लेती है । वह एक सुव्यवस्थित रूप ले लेती है तब वह भाषा का दर्जा प्राप्त कर लेती है । भाषा आपस में विचार विनिमय और अभिव्यक्ति का माध्यम है इसके माध्यम से मनुष्य अपने विचारों और अपने भावों का एक दूसरे से आदान प्रदान करता है ।

Similar questions