Hindi, asked by Manitashi, 3 months ago

भाषा और लिपि में क्या संबंध है ? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by yashkrrish123
1

Answer:

परिभाषा

लिपि लघुतम ध्वनि का सूचक अक्षर को कहते है।

भाषा वह साधन है जिसके द्वारा हम अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं और इसके लिये हम वाचिक ध्वनियों का प्रयोग करते हैं।

____________________________

दोनो में फरक

दिया गया वाक्य पढ़िए:-

Mai Khana kha Raha hu.

ऊपर दिया गया वाक्य हिंदी भाषा में लिखा गया है परंतु उसकी लिपि अंग्रेजी है।

_____________________________

दोनो में संबध

दोनो में संबध नही होता क्युकी हम किसी भी दूसरी लिपि के सहारे भाषा बोल सकते है। भाषा को लिपि की सहायता की आवश्यकता नहीं होती। परंतु लिपि को होती है।

_____________________________

Similar questions