भीषण गर्मी में ग्रामीण काम करने के लिए क्यों विवश है
Answers
Answer:
because they don't have another work so that's why they have to do their in the too hot summer..
plz follow me and mark me as brainlist..
Answer:
क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति जर्जर तार के भरोसे की जा रही है । कहीं जगह तार इतने जर्जर हो गए हैं कि दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। क्षेत्र के असना, बरहनी, भदखरी, कम्हरिया, तेल्हरा रामपुर आदि गांवों में जर्जर तारों के सहारे की जा रही विद्युत आपूर्ति दुर्घटना को दावत दे रहा है। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बरहनी व असना गांव में जर्जर तार टूटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बाद भ विभाग के जिम्मेदार अफसर चुप्पी साधे हुए है। गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा तार टूटने की घटनाएं होती हैं। ऐसे में जर्जर तार के सहारे विद्युत आपूर्ति होने वाले और बार-बार तार टूटने की घटना होने वाले गांवों के लोग दिन-रात दहशत के साये में रहने को विवश हैं। असना व बरहनी गांव में तो पिछले एक माह में आधा दर्जन बार तार टूटकर गिर चुका है और लोगों की जान जाते-जाते बचीं हैं। लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाया लेकिन सर्वे के बाद आज तक बिजली विभाग ने जर्जर तारों को बदलना मुनासिब नहीं समझा। इस संबंध में एसडीओ विद्युत कमालपुर डीडी प्रसाद का कहना है कि जर्जर तारों को बदलने के लिए सर्वे कर स्टीमेट बनाकर शासन को भेंज दिया गया है ।बजट आते ही जर्जर तारों को बदला जाएगा।