Hindi, asked by sharmaravindrakumar1, 4 months ago

भूषण के काव्य में किन चरित नायकों का वर्णन किया गया है ?​

Answers

Answered by HarshAditya098
12

Answer:

इनकी रचनाएँ शिवराज भूषण, शिवाबावजी और छत्रसाल दशक वीर रस से ओतप्रोत है। ये तीनों कृतियाँ भूषण की वीर भावना की सच्ची निर्देशक है। यह काव्य अपने युग के आदर्श नायकों के चरित्र को प्रस्तुत करने वाला है। इनमें शिवाजी और छत्रसाल के शौर्य-साहस, प्रभाव व पराक्रम, तेज व ओज का जीवंत वर्णन हुआ है।

have a nice day............

Answered by bhatiamona
0

भूषण के काव्य में किन चरित्र नायकों का वर्णन किया गया है ?​

भूषण के काव्य में भारतीय इतिहास के अनेक आदर्श नायकों का चरित्र वर्णन किया गया है, जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज सबसे प्रमुख नायक है। इसके अतिरिक्त भूषण ने छत्रसाल के भी आदर्श चरित्र का वर्णन किया है। भूषण ने अपने काव्य शिवा बावनी के माध्यम से शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र का प्रमुखता से वर्णन किया है।

भूषण द्वारा रचित 6 प्रमुख ग्रंथ हैं जिनमें शिवा बावनी, शिवराज भूषण, भूषण उल्लास, भूषण हजारा, दूषणोल्लास नाम प्रमुख है। शिवराज भूषण एक विशालकाय ग्रंथ है जिसमें उन्होंने शिवाजी महाराज के शौर्य एवं पराक्रम का वर्णन किया है। शिवा बावनी में 52 कविताओं के माध्यम से उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य एवं पराक्रम का वर्णन किया है। छत्रसाल दशक में उन्होंने छत्रसाल के शौर्य और पराक्रम का वर्णन किया है।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/29488519

शिवाजी की तुलना भूषण ने किन-किन से की है ​?

https://brainly.in/question/19967929

'शिवा बावनी' में कितने मुक्तक हैं ?

Similar questions