बहुत बड़ा सवाल' एकांकी के उद्देश्य पर प्रकाश डालिए? for 8marks
Answers
Answered by
16
Answer:
एकांकी के उद्देश्य
इसमें एक ही अंक ,एक ही घटना, मूल भाव, एक ही दृश्य, जीवन का एक ही भाग, कार्य, उद्देश्य रहता है। एकांकी का कथानक व्यवहार जगत और जीवन, समाज के एक भाव-विचार, घटना पक्ष, समस्या पर आधारित होती है | इस एकांकी के द्वारा लेखक ने समाज में फैले हुए विषमता एवं रूढ़ियों को दूर करने की कोशिश की है। जैसे कोई भी एक विषय में समाज में फैला भ्रष्टाचार |
आज के समय सब जगह भ्रष्टाचार है | रिश्वत के बिना कोई काम नहीं करता | सब जगह नाम चलता है | पैसा दे कर काम करवा लेते लोग पर आम लोग रह जाते देखते क्योंकि उनके पास पैसे नहीं होते | आज के समय में तो शिक्षा विभाग में भी भ्रष्टाचार फैली गई है|
इस प्रकार लेखक ने इस एकांकी में समाज में बढ़ता भ्रष्टाचार के बारे लिखता है |
Similar questions