Hindi, asked by mansirat7607, 7 months ago

बहुत महंगाई को लेकर दो नागरिकों में बातचीत​

Answers

Answered by Rachna2007
3

Explanation:

रमेश- नमस्ते मित्र!

सोनू- नमस्ते रमेश! तुम भी बाज़ार में खरीदारी करने के लिए आए हो।

रमेश- हाँ , मैं कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए आया था।

सोनू- मैं भी कुछ सामान लेने के लिए बाज़ार आया था, परंतु हर

सामान का दाम देखकर मैं हैरान रह गया।

रमेश- सचमुच आजकल की बढ़ती महंगाई का कोई जवाब नहीं है।

सोनू- सही कहा,बढ़ती हुई महँगाई और घटती हुई कमाई ने सबको

परेशान कर दिया है।

रमेश- इसी कारण हम बचत करने में भी असमर्थ हैं।

सोनू- आजकल तो पानी की बोतल भी 25 रुपये से कम की नहीं

मिलती हैं।

रमेश- चाहे प्याज हो या पेट्रोल,हर चीज़ के भाव आसमान छू रहे हैं।

सोनू- अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो हमारी अर्थव्यवस्था भी

पिछड़ जाएगी।

रमेश- मुझे लगता है कि सरकार को इस बारे में जल्द ही कोई फैसला

लेना चाहिए।

सोनू- हाँ,अगर इस विषय पर जल्द ही कोई फैसला नहीं लिया गया तो

यह समस्या और भी बढ़ जाएगी।

रमेश- हाँ सही बात है।

Similar questions