Hindi, asked by vardhannandan4051, 10 months ago

बहुत साल पहले एक वैज्ञानिक ने इसी तरह के कई प्रयोग किए थे। वे इस नतीजे पर पहुँचे कि चींटियाँ चलते समय ज़मीन पर कुछ ऐसा छोड़ती हैं, जिसे सँघकर पीछे आने वाली चींटियों को रास्ता मिल जाता है।
• क्या अब बता सकते हो, जब तुमने पेंसिल से चींटियों का रास्ता रोका, तब उनके ऐसे व्यवहार का क्या कारण था?
कुछ नर कीड़े-मकौड़े, अपनी मादा कीड़े की गंध से उसकी पहचान कर लेते हैं।
•क्या तुम कभी मच्छरों से परेशान हुए हो? सोचो उन्हें कैसे पता चलता होगा की तुम कहाँ हो?
•मच्छर तुम्हारे शरीर की गंध खासकर पैरों के तलवे की और तुम्हारे शरीर की गर्मी से तुम्हे ढूँढ लेता है|
• क्या तुमने कभी किसी कुत्ते को इधर-उधर कुछ सँघते हुए देखा है? सोचो, कुत्ता क्या सँघता होगा? सड़कों पर कुत्तों की भी अपनी जगह बँटी होती हैं। एक कुत्ता दूसरे कुत्ते के मल-मूत्र की गंध से जान लेता है कि उसके इलाके में बाहर का कुत्ता आया था।

Answers

Answered by shishir303
0

⦿  क्या अब बता सकते हो, जब तुमने पेंसिल से चींटियों का रास्ता रोका, तब उनके ऐसे व्यवहार का क्या कारण था?

▬ जब हमने चीटियों का रास्ता पेंसिल से रोक दिया तो चीटियों को गंध की पहचान करने में मुश्किल हुई और चीटियां इधर-उधर भटकने लगी। फिर चीटियों ने थोड़ा प्रयास करने के बाद पेंसिल के ऊपर से जाना शुरु कर दिया। उनके ऐसा करने का कारण था क्योंकि चींटियां एक कतार में चलती हैं और आगे वाली चींटी की गंध का अनुसरण करते हुए चलती हैं। जब पेंसिल से रास्ता रोक दिया गया तो आगे वाली चींटी की गंध पीछे वाली को नही मिली और इस तरह सारी चीटियां रास्ता भटकने लगीं।  

कुछ नर कीड़े-मकौड़े, अपनी मादा कीड़े की गंध से उसकी पहचान कर लेते हैं।

⦿ क्या तुम कभी मच्छरों से परेशान हुए हो? सोचो उन्हें कैसे पता चलता होगा की तुम कहाँ हो?

हाँ हम मच्छरों से परेशान होते हैं। मच्छर हमारे शरीर की गंध और गर्मी से हमें पहचान लेते हैं और हमें काटने लगते हैं।  

⦿ क्या तुमने कभी किसी कुत्ते को इधर-उधर कुछ सँघते हुए देखा है? सोचो, कुत्ता क्या सँघता होगा? सड़कों पर कुत्तों की भी अपनी जगह बँटी होती हैं। एक कुत्ता दूसरे कुत्ते के मल-मूत्र की गंध से जान लेता है कि उसके इलाके में बाहर का कुत्ता आया था।

▬ कुत्तों के भी अपने-अपने इलाके बंटे होते हैं। एक इलाके का कुत्ता दूसरे इलाके के कुत्ते को अपने इलाके में आने नहीं देता। कुत्ते अधिकतर अपने इलाके तक ही सीमित रहते हैं और एक दूसरे के इलाके में दखल नहीं देते। यह कुत्तों का नैसर्गिक गुण होता है। कुत्ते सूंघ कर यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि कोई दूसरे इलाके का कुत्ता तो उनके इलाके में नहीं आया है। इसके अलावा यदि कोई कुत्ता दूसरे इलाके में जाता है तो वह सूंघकर यह पता लगा लेते हैं कि वहां कोई दूसरा कुत्ता तो नहीं रहता।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

• इस चींटी को कैसे पता चला कि सामने वाली चींटियाँ दूसरी टोली की हैं?

पहरेदार चींटी ने इस चींटी को कैसे पहचाना? पोस्ट करने की शुरुआत कर रहा हूँ।

https://brainly.in/question/16028341

चीनी के कुछ दाने, गुड़ या कोई मीठी चीज़ ज़मीन पर रखो। अब इंतज़ार करो, चींटियों के आने का। अब देखो-

• चींटी कितनी देर में आई __________________

• क्या सबसे पहले एक चींटी आई या सारा झुंड इकट्ठा आया? _________________________

• चींटियाँ खाने की चीज़ का क्या करती हैं? ___________________________

वे उस जगह से कहाँ जाती हैं? ________________________

• क्या वे एक-दूसरे के पीछे कतार में चलती हैं? ________________

अब ध्यान से, बिना किसी चींटी को नुकसान पहुँचाए, उस कतार के बीच में पेंसिल से कुछ देर चींटियों का रास्ता रोको।

• देखो, अब चींटियाँ कैसे चलती हैं? ___________________

https://brainly.in/question/16028347

Answered by sailajasrinivas
0

Answer:

I don't know hindi orelse I would answer sorry for this time

Explanation:

Similar questions