Hindi, asked by mdkmattt4437, 9 months ago

• इस चींटी को कैसे पता चला कि सामने वाली चींटियाँ दूसरी टोली की हैं?
• पहरेदार चींटी ने इस चींटी को कैसे पहचाना?

Answers

Answered by shishir303
1

⦿ इस चींटी को कैसे पता चला कि सामने वाली चींटियाँ दूसरी टोली की हैं?

▬ इस चींटी को एक विशेष तरह की गंध के कारण पता चला कि वो चींटी दूसरी टोली की है।

⦿ पहरेदार चींटी ने इस चींटी को कैसे पहचाना?

▬ हर जानवर में एक विशेष तरह की गंध होती है। जिससे उसके साथी उसे आसानी से पहचान लेते हैं।  पहरेदार चींटी ने भी उस विशेष तरह की गंध के कारण पहचान कि वो चीटी दूसरी टोली की है।

Explanation:

प्रकृति के सभी प्राणियों में विशेषकर जानवरों में प्राकृतिक रूप से देखने, सुनने, सूंघने और महसूस करने की अद्भुत शक्ति होती है। कुछ जानवरों में यह गुण होता है कि वह मीलों दूर से शिकार को देख सकता है। किसी जानवर की सुनने की शक्ति बड़ी तीव्र होती है कि मैं हल्की आहट को सुन लेता है और किसी जानवर में सूघकर ढूंढने की अनोखी शक्ति होती है। वह सूंघकर किसी भी वस्तु को पहचान सकता है। चीटियों में भी सूंघने की अद्भुत शक्ति होती है इस कारण वो अपने टोली के साथियों को सूंघकर पहचान लेती थीं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...

"बहुत-से जानवर किसी खास मौसम में लंबी गहरी नींद में चले जाते हैं। लंबी भी इतनी कि कई महीनों तक फिर दिखाई ही नहीं देते।

• क्या तुमने कभी ध्यान दिया है कि सर्दियों के दिनों में अचानक ही छिपकलियाँ कहीं गुम हो जाती हैं। सोचो, वे ऐसा क्यों करती होंगी?

अपने आस-पास किसी जानवर को देखकर क्या तुम्हारे मन में कुछ प्रश्न उठते हैं? कौन-से? कोई दस प्रश्न बनाओ और लिखो।"

https://brainly.in/question/16028512

भारत में जानवरों की सुरक्षा के लिए ऐसे नेशनल पार्क और कहाँ कहाँ हैं? इनके बारे में जानकारी इकट्ठी करके रिपोर्ट तैयार करो।

https://brainly.in/question/16028507

Similar questions