Hindi, asked by Anonymous, 1 month ago

बहुत दिनों बाद कबिता में किस तरह शब्द ,स्पर्स,रस,रूप,और गंध के पांच बिंब साकार हुए हैं,आलोचना कीजिए।​

Answers

Answered by SmitaMissinnocent
2

Answer:

बहुत दिनों के बाद कविता युगधारा नामक कविता संग्रह से ली गई हैं। बहुत दिनों के बाद कवि अपने गांव को लोटे हैं।अपनी मिट्टी के स्पर्श से उन्हें आंनद प्राप्त होता है। अपने इस आनंद को कवि ने शब्द,स्पर्श, रस,रूप,और गंध के पांच बिंबो के माध्यम से वक्त किया है।कवि अपने गांव में सुनहरी फशालोंको देख ते hen, धान कूटती हुई किशोरियों की कोकिल कंठी आवाज सुनते हैं।मौलसिरी फूल की खुशबू में कवि विमोहित हो जाते हैं।गांव की पगडंडी की चंदनवर्णी धूल को स्पर्श करते हैं।जी भर कर गन्ना चूसते hen और तलम खाना खाते हैं। इस प्रकार कवि अपनी खुशी को शब्द, स्पर्श,रस,रूप और गंध के माध्यम से वक्त करते हैं।

Similar questions