Hindi, asked by akash21088, 1 year ago

बहादुर की आयु के बालक का नौकर के रूप में काम करना आपके हृदय को किस प्रकार प्रभावित करता है लिखिए

Answers

Answered by uday527297
3

Answer:

nice post heiriffit

Answered by bhatiamona
11

बहादुर की आयु के बालक का नौकर के रूप में काम करना मेरे  हृदय को प्रभावित करता है,

यह सब देखकर और सुन कर ही दिल को बहुत दुखाता है| हृदय में यह ख्याल आते है की यह उम्र तो स्कूल जाने की और पढ़ने लिखने और खेलने कूदने की होती है और छोटी आयु के बच्चों को नौकर के रूप में काम करना पड़ता है , यह सब देख के दुःख होता है| मैं कभी भी किसी को भी ऐसे काम करते नहीं देख सकती , मैं उन बच्चों को समझा कर उनका साथ देगे यह काम करने से उन्हें रोकूंगी | बच्चों की यह सब काम करने की कोई उम्र नहीं होती उनको नके बचपन में जीने देना चाहिए|

देखा जाए तो इसके पीछे बहुत से कारण है , बच्चों को बहुत से मजबूरियों में यह काम करना पड़ता है , घर की स्थिति के कारण बच्चों को यह काम करना पड़ता है| समाज को समझना चाहिए और बच्चों को काम पर नहीं रखना चाहिए और उन्हें पढ़ाना चाहिए|

Similar questions