बहादुर की आयु के बालक का नौकर के रूप में काम करना आपके हृदय को किस प्रकार प्रभावित करता है लिखिए
Answers
Answer:
nice post heiriffit
बहादुर की आयु के बालक का नौकर के रूप में काम करना मेरे हृदय को प्रभावित करता है,
यह सब देखकर और सुन कर ही दिल को बहुत दुखाता है| हृदय में यह ख्याल आते है की यह उम्र तो स्कूल जाने की और पढ़ने लिखने और खेलने कूदने की होती है और छोटी आयु के बच्चों को नौकर के रूप में काम करना पड़ता है , यह सब देख के दुःख होता है| मैं कभी भी किसी को भी ऐसे काम करते नहीं देख सकती , मैं उन बच्चों को समझा कर उनका साथ देगे यह काम करने से उन्हें रोकूंगी | बच्चों की यह सब काम करने की कोई उम्र नहीं होती उनको नके बचपन में जीने देना चाहिए|
देखा जाए तो इसके पीछे बहुत से कारण है , बच्चों को बहुत से मजबूरियों में यह काम करना पड़ता है , घर की स्थिति के कारण बच्चों को यह काम करना पड़ता है| समाज को समझना चाहिए और बच्चों को काम पर नहीं रखना चाहिए और उन्हें पढ़ाना चाहिए|