Hindi, asked by kumarsp145, 7 hours ago

बहादुर कहानी रिश्तेदार कि पत्नी ने कितने रुपए की चोरी होन बताया​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ ‘बहादुर’ कहानी में रिश्तेदार की पत्नी ने कितने रुपए की चोरी होना बताया ?​

➲ ‘बहादुर’ कहानी में रिश्तेदार की पत्नी ने ग्यारह की चोरी होना बताया था।  

⏩ ‘बहादुर’ कहानी में बहादुर कहानी अमरकांत द्वारा लिखी गई कहानी है, जिसमें बहादुर कहानी का मुख्य पात्र है। वह लेखक के घर में नौकर था। शुरू में लेखक और उसके परिवार के लोग उस पर भरोसा करते थे, लेकिन रिश्तेदार की पत्नी द्वारा चोरी का इल्जाम लगाने के बाद वे लोग उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। इस कारण वह घर छोड़कर भाग गया। कहानी के अंत में स्पष्ट होता है कि बहादुर पर लगाया गया ग्यारह की चोरी का इल्जाम झूठा था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions
Math, 7 hours ago