Hindi, asked by kunny69, 11 months ago

बहादुरी से संबंधित कोई छोटी सी कहानी लिखिए।​

Answers

Answered by ishwarikadu
67

छह बच्चों की बचाई जान

छत्तीसगढ़ के के दुर्ग जिले में मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन करने वाले 17 वर्षीय मुकेश निषाद ने खलिहान (अनाजघर) में छह बच्चों की जान बचाई। जिसके लिए उन्हे राष्ट्रीय वीरता सम्मान से नवाजा गया। ग्राम भटगांव, दुर्ग में बजरंग निषाद के खलिहान में आग लग गई जिसमें विभिन्न परिवार के छह बच्चे घिर गए। भीषण आग से धुंआ भर गया और सभी बच्चे घुटन महसूस करने लगे। सभी बच्चें रोने चिल्लाने लगे। उनकी हालत देख मुकेश अपनी जान जोखिम में डालते हुए आग लगे घर में घुसा और एक-एक कर सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया। उसके परिवार में दो भाई और मां है। सात साल पहले उसके पिता का निधन हो गया। पिछले दस साल से वह पास के चावल फैक्टरी में मजदूरी कर रहा है और मां स्कूल में चपरासी है। परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे 17 साल के मुकेश से भविष्य की योजना पर पूछा तो कहा कि उसका सपना है कि उसके दोनों छोटे भाई पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बने।

Answered by saiduluchandarlapati
6

Explanation:

this is the answer write

Attachments:
Similar questions