Hindi, asked by naveenkumarrai219, 6 months ago

भेड़ों के झुंड-सा अंधकार कहाँ बैठा है ?
पूरब दिशा में
पश्चिम दिशा में
उत्तर दिशा में
दक्षिण दिशा में​

Answers

Answered by suhaniraikwar
17

Answer:

पूरब दिशा में

Explanation:

भेड़ों के झुंड-सा पूरब दिशा में बैठा है

Answered by franktheruler
0

भेड़ों के झुंड-सा अंधकार पूरब दिशा में बैठा है

विकल्प (1)

  • " शाम एक किसान " कविता में सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जी ने शाम को एक किसान में रूप में दिखाया है।
  • कवि ने इस कविता के माध्यम से पर्वतीय प्रदेश के संध्या काल के दृश्य को दर्शाने का प्रयत्न किया है।
  • कवि कहते है कि पहाड़ किसान के रूप में घुटने मोड़कर बैठा। उसके सिर कर साफा बंधा हुआ गई, घुटनों पर नदी की चादर पड़ी हुई है।
  • शाम के समय पलाश के जंगल की अंगीठी जल रही है , सूरज चिलम पी रहा है।
  • शाम के समय दूर पूरब में अंधकार भेड़ों के झुंड के रूप में धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है तथा उसी समय मोर की आवाज आती है जैसे वह का रहा हो ," सुनते हो " ।
  • शाम रूपी किसान के हड़ बड़ा कर उठने से चिलम उलट जाती है फिर चारों ओर अंधेरा छा जाता है। सूरज डूब जाता है व शाम हो जाती है।

#SPJ3

Similar questions