Hindi, asked by rikeshshah3872, 5 months ago

"भीड़ में खोया आदमी " कहानी का उद्देश्य स्पष्ट करें​

Answers

Answered by SƬᏗᏒᏇᏗƦƦᎥᎧƦ
204

Answer:

लेखक का प्रमुख जनसंख्या वृद्धि के दुष्रिणामों पर प्रकाश डालना है । लेखक ने इस निबन्ध में यह समझने का प्रयास भी किया है कि जब जनसंख्या वृद्धि होती है तो उससे जुड़े समस्याएं जैसे – पर्यावरण प्रदूषण, खाद्यान्न की कमी, बेरोजगारी, आवास समस्या, शिक्षा सुविधाएं में कमी आदि हमारे जीवन को भी प्रभवित करती हैं । एक ओर जहां लेखक का उद्देश्य इन समस्याएं की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करना है तो वहीं दूसरी ओर वह जन - सामान्य में राष्ट्रीय विषयों अथवा समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करना चाहता है । लेखक ने अपने मित्र का उदाहरण देते हुए हमें यह समझने का प्रयास भी किया है कि यदि समय रहते हम सजग नहीं हुए तो देश में जनसंख्या की स्तिथि बद से बदतर हो जाएगी और देश की प्रगति में बाधक सिद्घ होगी ।

इसके अतिरिक्त लेखक इस निबन्ध के द्वारा हमें यह भी बताना चाहता है कि बीमारी, कुपोषण, गंदगी , बेरोजगारी , गंदे और सिकीर्ण मकानों के दूषित वातावरण जैसी अनेक समस्याएं से बचाव का एक मात्र उपाय है - सीमित परिवार । समय रहते यदि हम न संभाले तो हम भी भीड़ का एक हिस्सा बनकर ही रह जाएंगे ।

Similar questions