Environmental Sciences, asked by panwarshourya5, 2 months ago

भेड़ पालन से क्या अभिप्राय है?​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

भेड़ एक बहुत सामाजिक और शांत पशु है जो बहुमूल्य दुग्ध और मांस संबंधी उत्पादों का उत्पादन करते हुए और अनचाहे पौधों को प्रभावी रूप से नियंत्रित करते हुए, मुर्गियों, घोड़ों, बकरियों आदि के साथ आराम से रह सकती है।

Explanation:

भेड़ पालक भेड़ से ऊन तथा मांस तो प्राप्त करता ही है, भेड़ की खाद भूमि को भी अधिक ऊपजाऊ बनाती है। भेड़ कृषि-अयोग्य भूमि में चरती है, कई खरपतवार आदि अनावश्यक घासों का उपयोग करती है तथा उंचाई पर स्थित चरागाह जोकि अन्य पशुओं के अयोग्य है, उसका उपयोग करती है। भेड़ पालक भेड़ों से प्रति वर्ष मेमने प्राप्त करते हैं।

Similar questions