Social Sciences, asked by neyantalama1448, 10 months ago

बहुवैकल्पिक प्रश्न(i) निम्न से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है? (क) एल्यूमिनियम (ग) सीमेंट (ख) प्लास्टिक (घ) मोटरगाड़ी(ii) निम्न से कौन-सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध कराती है? (क) हेल (HAIL) (ग) टाटा स्टील (ख) सेल (SAIL) (घ) एम एन सी सी (MINCC)(iii) निम्न से कौन सा उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है? (क) एल्यूमिनियम प्रगलन (ग) कागज (ख) सीमेंट (घ) स्टील (iv) निम्न से कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते है? (क) स्टील (ग) इलैक्ट्रानिक (ख) एल्यूमिनियम प्रगलन (घ) सूचना प्रौद्योगिकी

Answers

Answered by nikitasingh79
15

उत्तर :

(i) सीमेंट उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है।

विकल्प (ग) सही है : सीमेंट

(ii) सेल (SAIL) एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध कराती है।

विकल्प (ख) सही है : सेल (SAIL)

(iii) एल्यूमिनियम उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है।

विकल्प (क) सही है : एल्यूमिनियम

(iv) इलैक्ट्रानिक उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते है।  

विकल्प (ग) सही है : इलैक्ट्रानिक

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by ayush5918500
4

here is your answer

hope this helps you

Attachments:
Similar questions