Hindi, asked by mamtachaudhary782, 7 months ago

बहुव्रीहि समास द्वारा निर्मित समस्त पद किस का कार्य करता है​

Answers

Answered by yadavamita28
2

Explanation:

जा = राजा और प्रजा

छल – कपट = छल और कपट

ठंडा – गर्म = ठंडा या गर्म

राधा – कृष्ण =राधा और कृष्ण

6. बहुव्रीहि समास ( Bahubrihi Samas )

जिस पद में कोई पद प्रधान नहीं होता दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं उसमें बहुव्रीहि होता है।

बहुव्रीहि समास में आए पदों को छोड़कर जब किसी अन्य पदार्थ की प्रधानता हो तब उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं। जिस समस्त पद में कोई पद प्रधान नहीं होता , दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं , उसमें बहुव्रीहि समास होता है। जैसे –

नीलकंठ – नीला है कंठ जिसका अर्थात शिव इस समास के पदों में कोई भी पद प्रधान नहीं है , बल्कि पूरा पद किसी अन्य पद का विशेषण होता है।

चतुरानन – चार है आनन जिसके अर्थात ब्रह्मा

चक्रपाणि – चक्र है पाणी में जिसके अर्थात विष्णु

चतुर्भुज – चार है भुजाएं जिसकीअर्थात विष्णु

पंकज – पंक में जो पैदा हुआ हो अर्थात कमल

वीणापाणि – वीणा है कर में जिसके अर्थात सरस्वती

लंबोदर – लंबा है उद जिसका अर्थात गणेश

गिरिधर – गिरी को धारण करता है जो अर्थात कृष्ण

पितांबर – पीत हैं अंबर जिसका अर्थात कृष्ण

निशाचर – निशा में विचरण करने वाला अर्थात राक्षस

मृत्युंजय – मृत्यु को जीतने वाला अर्थात शंकर

घनश्याम – घन के समान है जो अर्थात श्री कृष्ण

दशानन – दस है आनन जिसके अर्थात रावण

नीलांबर – नीला है जिसका अंबर अर्थात श्री कृष्णा

त्रिलोचन – तीन है लोचन जिसके अर्थात शिव

चंद्रमौली – चंद्र है मौली पर जिसके अर्थात शिव

विषधर – विष को धारण करने वाला अर्थात सर्प

प्रधानमंत्री – मंत्रियों ने जो प्रधान हो अर्थात प्रधानमंत्री

समास में अंतर – विस्तार में समझें

अब हम एक जैसे दिखने वाले समास में अंतर उदाहरण सहित विस्तार में समझेंगे।

कर्मधारय और बहुव्रीहि में अंतर

कर्मधारय में समस्त-पद का एक पद दूसरे का विशेषण होता है। इसमें शब्दार्थ प्रधान होता है।

जैसे – नीलकंठ = नीला कंठ।

बहुव्रीहि में समस्त पाद के दोनों पादों में विशेषण-विशेष्य का संबंध नहीं होता अपितु वह समस्त पद ही किसी अन्य संज्ञादि का विशेषण होता है।

hope it helped you ......

plz mark me as branliest

Answered by jitendersinghdtl
0

Explanation:

Rohit moved 5 step forward from zero position and taken 5 steps backward from current position .find absolute value of the step on which Rohit is standing right now

Similar questions