भावार्थ लिखिए : मुकरियाँ - १, ५ और
९
Answers
मुकरियाँ 1, 5 और 9 का भावार्थ इस प्रकार है...
मुकरी नंबर - 1
रात का समय __________ ना सखी तारा
भावार्थ : नायिका अपनी सखी से कहती है, रात के समय में मेरे पास आता है और तड़के उठकर अपने घर चला जाता है। यह बिल्कुल अचरज की बात है। उसकी सखी पूछती है क्या वह साजन यानी उसका पति है? नायिका जवाब देती है नहीं सखी है, वह तारा है।
मुकरी नंबर - 5
अति सुरंग ना ______ न खकी तोता
भावार्थ : नायिका अपनी सखी से कहती है कि उसका रंग बहुत सुंदर है और वह रंग-रंगीला है। वह बेहद चमकदार रंग वाला है। वह बिना राम-राम कहे कभी नहीं सोता। तब उसकी सखी पूछती है, क्या यह साजन है? सुनकर नायिका बोलती है नहीं सखी, वह तोता है।
मुकरी नंबर - 9
बिना आए _______ ना सखी पाती
भावार्थ : नायिका कहती है जब वह नहीं आता तो मुझे कोई भी सुख अच्छा नहीं लगता। उसके आगे सब सुख फीके लगते हैं। जब भी आता है तो मेरे शरीर के सारे अंग पुलकित हो जाते हैं और उसे छाती से लगाने पर मेरे दिल को सुकून मिलता है। उसकी सखी उससे पूछती है, क्या सखी वह साजन है, तब नायिका बोलती है, नहीं सखी वह पत्र है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○