Hindi, asked by neerubhargav1983, 1 month ago

भावार्थ लिखें जग पूछ रहे उनको जो जग की गाते मैं अपने मन का गान किया करता हूँ ​

Answers

Answered by ATTITUDEQUEENTWINKLE
78

Answer:

जग पूछ रहा उनको, जो जग की गाते' का आशय है-यह संसार उन लोगों की स्तुति करता है जो संसार के अनुसार चलते हैं और उसका गुणगान करते है। (घ) 'साँसों के तार' से कवि का तात्पर्य है-उसके जीवन में भरा प्रेम रूपी तार, जिनके कारण उसका जीवन चल रहा है। मेरे विचार से उन्हें कवि की प्रेयसी ने झंकृत किया होगा

Similar questions