Hindi, asked by khushboo497829, 9 months ago

भावार्थ स्पष्ट कीजिए-
छोटे-छोटे ताल पद्म से पूरित सुंदर
बड़े-बड़े मैदान दूब छाई श्यामलतर
भाँति-भाँति की लता-वल्लरी हैं जो सारी
ये सब मुझको सदा हृदय से लगती न्यारी।

class8 chapter-मेरा प्रकृति-प्रेम​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

I dnt come hindi

Answered by lk162381
3

Answer:

इस कविता में कवि ने प्रकृति के सुंदर व मनोहारी रूप का सजीव वर्णन किया है। कवि ने बताया है कि हरे-भरे और नए-नए वृक्षों के मनोहारी दृश्य,छोटे-छोटे झरने,विशाल वृक्षों से लदे पर्वत,कमलों से भरे तालाब व सुन्दर पक्षियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि संसार में इससे सुंदर दृश्य और कोई नहीं है, संसार के बाकी सारे दृश्य इस सुंदर दृश्य के आगे फीके लगते हैं।

Similar questions