Hindi, asked by ankit8055, 9 months ago

भाव स्पष्ट कीजिए -
(क) छोड़कर तालाब मेरी झोपड़ी में खिल रहे जलजात।
(ख) छू गया तुमसे कि झरने लग पड़े शेफालिका के फूल बाँस था कि बबूल ?

Answers

Answered by namanyadav00795
9

(क) छोड़कर तालाब मेरी झोपड़ी में खिल रहे जलजात।

कवि ने धूल-माटी से खेलते बच्चे और उसकी निश्छल मुस्कान को कमल के फूल के समान बताया है | कवि का मन बालक को देखकर प्रसन्न हो जाता है | वे कहते हैं ऐसा लगता है कमल, तालाब छोड़कर मेरे आँगन में खिल रहे हों |

(ख) छू गया तुमसे कि झरने लग पड़े शेफालिका के फूल बाँस था कि बबूल ?

भाव यह है की बालक का स्पर्श में ऐसा जादू होता है की कठोर और भावहीन प्रकृति वाले मनुष्य के हृदय में भी आनंद का संचार कर दे | कवि का नीरस मन बालक को स्पर्श कर प्रफुल्लित हो गया था |

More Question:

व्याख्या कीजिए :

जाने क्या रिश्ता है, जाने क्या नाता है

जितना भी उँड़ेलता हूँ, भर-भर फिर आता है

दिल में क्या झरना है ?

मीठे पानी के सोता है

भीतर वह, ऊपर तुम

मुस्काता चाँद ज्यों धरती पर रात-भर

मुझ पर त्यों तुम्हारा ही खिलता वह चेहरा है !  

उपर्युक्त पंक्तियों की व्याख्या करते हुए यह बताइए कि यहाँ चाँद की तरह आत्मा पर झुका चेहरा भूलकर अंधकार - अमावस्या में नहाने की बात क्यों की गई है ?

https://brainly.in/question/15410931

Similar questions