Hindi, asked by RAHUla1439, 10 months ago

दंतुरित मुसकान से बच्चे की उम्र का अनुमान लगाइए और तर्क सहित उत्तर दीजिए।

Answers

Answered by pc199845
2

Answer:

10।।।।।।।।।।।

हहहहहहह

Answered by shishir303
5

एक नवजात शिशु के दांत उसकी उम्र के नौवें महीने से 1 वर्ष की अवधि के बीच निकलने लगते हैं। किसी-किसी मामले में इनमें थोड़ा कम या ज्यादा का अंतर हो सकता है।

‘ये दंतुरित मुस्कान’ कविता में कवि ‘नागार्जुन’ ने एक बच्चे की दंतुरित मुस्कान की बात की है, इसके लिए इस बात की पूरी संभावना है कि बच्चे की आयु 8 से 9 महीने के बीच रही होगी।

Explanation:

इस पाठ में कवि और एक बच्चा दोनों एक दूसरे से पहली बार मिलते हैं और बच्चा मुस्कुरा कर कवि को देखता रहता है, बच्चे की मुस्कान कवि के हृदय को प्रसन्नता से भर देती है। कवि को ये दंतुरित मुस्कान देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कमल के फूल तालाब को छोड़कर कवि झोपड़े में खिल उठे हों।

इस पाठ में एक बच्चे की मुस्कान और एक बड़े व्यक्ति के मुस्कान में अंतर बताया है। जहां बच्चे की मुस्कान सीधी और सरल तथा स्वाभाविक होती है, वही बड़ों की मुस्कान में बनावटीपन होता है। बच्चे की मुस्कान भोली-मासूम और स्वार्थ रहित होती वहां बड़ों की मुस्कान स्वार्थी कुटिल होती है।

संबधित प्रश्न....

तुम्हारी ये दंतुरित मुस्कान का काव्य सौंदर्य

tumhari yeh danturit muskan ka kavya saundarya

https://brainly.in/question/5948559

Similar questions