भाव शब्द में उपसर्ग लगाकर दो शब्द बनाइए।।।।
Answers
_____________________________
उपसर्ग दो शब्दों से बनकर बना है उप+सर्ग | उप का अर्थ है – समीप और सर्ग का अर्थ – सृष्टि करना|उपसर्ग का अर्थ हुआ किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना |
शब्दांश उसके आरम्भ में लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन करते है ,उन्हें उपसर्ग कहते है अर्थात भाषा के वे छोटे से छोटा सार्थक खंड ,जो शब्द के आरंभ में लगकर नए शब्द का निर्माण करता है ,उसे उपसर्ग कहते है |
उपसर्गो का अपना स्वतंत्र अर्थ नहीँ होता, जब किसी मूल शब्द के साथ कोई उपसर्ग जुड़ता है,तो उसके अर्थ में परिवर्तन होता है या विशेषता उत्पन्न होती है |
जैसे –
उप+कार = उपकार
आ+गमन = आगमन
वि+नाश = विनाश
सम्+हार = संहार
1. संस्कृत के उपसर्ग
2. हिंदी के उपसर्ग
3. अरबी – फारसी के उपसर्ग
4. अंग्रेजी के उपसर्ग
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
शब्दांश जो किसी शब्द के अंत में जुडकर नये शब्द का का निर्माण करता है ,उसे प्रत्यय कहते है |
जैसे-
समाज + इक = सामाजिक
सुगन्ध + इत = सुगन्धित
भूलना + अक्कड़ = भुलक्कड़
मीठा + आस = मिठास
1. कृत प्रत्यय
2. तद्धित प्रत्यय
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Answer:
_____________________________
उपसर्ग दो शब्दों से बनकर बना है उप+सर्ग | उप का अर्थ है – समीप और सर्ग का अर्थ – सृष्टि करना|उपसर्ग का अर्थ हुआ किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना |
शब्दांश उसके आरम्भ में लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन करते है ,उन्हें उपसर्ग कहते है अर्थात भाषा के वे छोटे से छोटा सार्थक खंड ,जो शब्द के आरंभ में लगकर नए शब्द का निर्माण करता है ,उसे उपसर्ग कहते है |
उपसर्गो का अपना स्वतंत्र अर्थ नहीँ होता, जब किसी मूल शब्द के साथ कोई उपसर्ग जुड़ता है,तो उसके अर्थ में परिवर्तन होता है या विशेषता उत्पन्न होती है |
जैसे –
उप+कार = उपकार
आ+गमन = आगमन
वि+नाश = विनाश
सम्+हार = संहार
1. संस्कृत के उपसर्ग
2. हिंदी के उपसर्ग
3. अरबी – फारसी के उपसर्ग
4. अंग्रेजी के उपसर्ग
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
शब्दांश जो किसी शब्द के अंत में जुडकर नये शब्द का का निर्माण करता है ,उसे प्रत्यय कहते है |
जैसे-
समाज + इक = सामाजिक
सुगन्ध + इत = सुगन्धित
भूलना + अक्कड़ = भुलक्कड़
मीठा + आस = मिठास
1. कृत प्रत्यय
2. तद्धित प्रत्यय
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
▬▬▬▬ ▬
निम्नलिखित शब्दों में प्रयुक्त प्रत्यय एवं मूल शब्द छाँटकर लिखिए-
https://brainly.in/question/20315964