भाव विभोर होना मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए
Answers
Answered by
5
Answer:
bhavnao mein doob Jana
ush choti ladki Ka niratya Dekh main bhao bhivor ho Gaya
Answered by
0
भाव विभोर होना मुहावरे का अर्थ व वाक्य प्रयोग निम्न प्रकार से किया गया है।
- भाव विभोर - किसी विशेष व्यवहार से आनंदित होना, भावनाओ में बहना ।
- वाक्य प्रयोग : श्रीराम अपने पिता के वचन का पालन करने के लिए चौदह वर्ष के वनवास के लिए गए,उस वक्त उनके छोटे भ्राता भरत अपने ननिहाल में थे, वे जब ननिहाल से लौटे तथा उन्हें इन सभी बातों के विषय में जानकारी मिली तो उन्होंने अयोध्या की राज गद्दी पर बैठने से इंकार कर दिया व कहा कि यह श्री राम की धरोहर है । उसके बाद वे श्री राम को लेने वन गए जहां श्री राम , माता सीता तथा लक्ष्मण के साथ दिन व्यतीत कर रहे थे। भरत जब राम से मिले तो फूट फूट कर रोने लगे, श्री राम ने उन्हें गले लगाया तो वे भाव विभोर हो उठे।
- मुहावरों का प्रयोग करने से हम कोई बड़ी बात कम शब्दो में तथा कम समय में कर सकते है।
- मुहावरों के प्रयोग से कोई भी लेख सुंदर व आकर्षित लगता है। मुहावरों के प्रयोग से लेखन प्रभावशाली लगता है।
#SPJ2
सबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/34652240
https://brainly.in/question/8042449
Similar questions