Hindi, asked by pankajpandey2809, 6 months ago

भाववाचक संज्ञा ऑफ बेईमान​

Answers

Answered by shardathakur6268
1

Answer:

Give me aa answer please

Answered by steffiaspinno
0

बेइमान - बेइमानी (भाववाचक संज्ञा)

भाववाचक संज्ञा - भाववाचक संज्ञा ऐसे संज्ञा शब्दों को कहते हैं जिससे किसी भाव, गुण, दशा या अवस्था का बोध हो।भाववाचक संज्ञा भाव का बोध कराते हैं, न‌ कि व्यक्ति विशेष का।

वाक्य में उदाहरण -

विशेषण - महेश एक बेइमान दुकानदार है।

भाववाचक संज्ञा - महेश बेइमानी करता है।

इस उदाहरण में विशेषण को भाववाचक संज्ञा में बदलकर प्रयोग किया गया है। यहाँ विशेषण 'बेइमान' है और 'बेइमानी' एक भाववाचक संज्ञा है।

इसी प्रकार से सर्वनाम, क्रिया, अव्यय, जातिवाचक संज्ञा को भाववाचक संज्ञा में बदला जा सकता है।

#SPJ3

Similar questions