भाववाचक संज्ञा शब्द छाँटो?
(क) गर्मी
(ख) मौसम
(ग) राहुल
(घ) सेना
Answers
Answered by
1
सही जवाब है...
(क) गर्मी
स्पष्टीकरण:
ऊपर दिए गए विकल्पों में से ‘गर्मी’ भाववाचक संज्ञा है।
भाववाचक संज्ञा में संज्ञा शब्द किसी वस्तु या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराता है। जैसे, मानवता, चालाकी, मित्रता, अपनापन, भूख, प्यास, सुंदरता, मुस्कुराहट आदि।
ऊपर दिए गए विकल्प में गर्मी एक भाववाचक संज्ञा है। गर्मी संज्ञा शब्द विशेषण शब्द गर्म से बनी भाववाचक संज्ञा है। शेष बाकी तीनों विकल्प में मौसम जातिवाचक संज्ञा, राहुल व्यक्तिवाचक संज्ञा और समूहवाचक जातिवाचक संज्ञा है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/20720057
भाववाचक संज्ञा की परिभाषा उदाहरण सहित लिखो-
Answered by
0
Explanation:
- a answer garmi i wish my answer is correct
Similar questions