"भगवान की उपासना सच्चे ह्रदय से की जाती है न कि ठाट-बाट उर आड़बारों से" इस भावना को दर्शान वाली किसी कविया का संग्राह कर प्रदर्शन कीजिए|
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 7
Answers
प्रस्तुत प्रश्न बकित- पद नामक पाठ से दिया गया है|इस में एक चौपाई और एक पद है|चौपाई और पद विशेष लय और ताल से गाये जाते है|बच्चों को ये राजत्मक रहकर मन को छू जाते है|चौपाई चाँद चार पंक्तिओं का होता है|इसकी प्रत्येक पंक्तिओं में 16 मात्राएँ होती है|छात्रों को प्राचीन साहित्य से अवगत कराना ही इस पाठ का मुख्य उधेश्य है|काव्य रचना की विविध शैलिओं का परिचय कराना |
Answer:
"टूकरा दो या प्यार करो"
* देव ! तुम्हारे कई उपासक, कई दंग से आते है,
सेवा मे बहुमूल्य भेंट, वे कई रन्ग के लाते है!
* धूम-धाम से साज -बाज से,वे मन्दिर मे आते है,
मुतरा-मणि बहुमूल्य वस्तुये, लाकर तुम्हे चड़ाते है!
* मे ही हूँ गरिबिनी एसी, जो कुछ साथ नही लायी,
फिर भी साहस कर मन्दिर में,पूजा करने को आयी!
* धुप -दीप नेवेद्य नही है,झांकी का श्रगार नही,
हाथ , गले मे पहनाने को , फुलो का भी हार नही!