Hindi, asked by zenk847, 1 month ago

भगवान महावीर के संदेश " जीओ और जीने दो " व “अहिंसा परमो धर्म:” का आम आदमी के जीवन में क्या महत्व है ?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ भगवान महावीर के संदेश " जीओ और जीने दो " व “अहिंसा परमो धर्म:” का आम आदमी के जीवन में क्या महत्व है ?​

➲ भगवान महावीर के संदेश “जियो और जीने दो” व “अहिंसा परमो धर्मः” का आम आदमी के जीवन में बेहद महत्व है, क्योंकि यह दोनों संदेश आम आदमी के मन में दया एवं करुणा की भावना भरते हैं। यह दोनों संदेश आम आदमी को यह सिखाते हैं कि इस संसार के हर प्राणी के जीवन का महत्व है। हमें अपने जीवन में इस तरह आचरण करना चाहिए कि किसी अन्य प्राणी को हमारे द्वारा किसी भी तरह की कोई हानि नहीं पहुंचे।

“जियो और जीने दो” का संदेश का अर्थ है कि हम अपना जीवन जीये लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखें कि दूसरे अन्य प्राणी भी अपना जीवन जीयें। हम अपने किसी भी कृत्य द्वारा ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे किसी भी अन्य प्राणी को किसी भी तरह की हानि पहुंचती हो।

“अहिंसा परमो धर्म” का यही तात्पर्य भी यही है कि हमें अपने किसी भी कृत्य द्वारा किसी भी प्राणी को किसी भी तरह की हानि पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है। अहिंसा परमो धर्म हमें हिंसा करने से रोकता है एवं हमें शाकाहार अपनाने की प्रेरणा देता है।

इस तरह भगवान महावीर के यह दोनों संदेश हमारे जीवन में दया, करुणा और जीवो के प्रति संवेदना की भावना भरते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions