Music, asked by adityabhardwaj062, 6 months ago

bhagn Vijay si mala Ka kya tatparya hai​

Answers

Answered by Harshitachandak
3

Answer:

माला एक साधन है और साधना के लिए साधन की आवश्यकता होती है। बिना साधन के साधना प्रारंभ भी नहीं होती है। माला जप का धार्मिक महत्‍व के साथ स्‍वास्‍थ्‍य लाभ भी है। जप करते वक्‍त माला हाथ में रहने से ध्यान भटकता कम है इसलिए गुरुदेव अपने शिष्य को माला हाथ में लेकर ही जप करने के लिए कहते हैं। पर जैसे-जैसे जप हृदय में रमता रहता है हर सांस के साथ जप होता रहता है तब गिनने की आवश्यकता नहीं रहती और माला की आवश्यकता भी ख़त्म हो जाती है। साथ ही अलग-अलग माला का अलग उपयोग होता है। माला की अपनी उपयोगिताएं भी हैं जैसे मध्यमा उंगली और अंगूठे से माला जपने से मस्तिष्क की तरंगे क्रियान्वित होती हैं।

Similar questions