Hindi, asked by hansaj, 1 year ago

bhai ki shadi me mitra ko patra

Answers

Answered by abhinav46
25
बसंत कुञ्ज
४७८, ईमली बाज़ार ,
आगरा .
०८/११/२०१६ .

प्रिय मित्र राजीव ,
सादर नमस्कार,

तुम्हे यह जानकार अति हर्ष होगा कि मेरे बड़े भाई कौशल का शुभविवाह 25 नवम्बर को होना निश्चित हुआ है . बारात बस द्वारा प्रातः ५ बजे सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेगी . विवाह की इस शुभबेला पर तुम सपरिवार आमन्त्रित हो . कृपया निश्चित तिथि से एक -दो दिन पूर्व आकर कृतार्थ करें ,जिससे हम सब मिलकर विवाह के उत्सव का आनंद ले सकें.

विवाह से सम्बंधित कार्यक्रम साथ में संलग्न है .

तुम्हारा मित्र ,
सत्येन्द्र सिंह .

hansaj: thanks
abhinav46: your welcome
Answered by pandaXop
17

✬ पत्र ✬

___________________________

सी - 130, बाईपास चौक

राँची , झारखंड।

दिनांक : 3 जुलाई 2020

प्रिय अंकित,

आशा है तुम अच्छे होगे। तुम्हे यह जानकर खुशी होगी कि आगामी 10 अगस्त ,2020 को मेरे बड़े भैया श्री पंकज सिंह का शुभ विवाह होने जा रहा है। भैया की नौकरी के कारण उन्हें ज्यादा दिन का अवकाश नहीं मिल पाया है, इसीलिए विवाह दो दिन में सम्पन्न हो जायेगा। दिन कम है ,इसीलिए घर मे चहल पहल आरम्भ हो गयी है।

मैं इस शुभ अवसर पर तुम्हें सप्रेम आमंत्रित कर रहा हूँ। तुम अपने माता और पिताजी के साथ विवाह की तिथि से एक दिन पूर्व ही आ जाना। मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूँगा।अपने माता - पिता को मेरा अभिनंदन कहना।

तुम्हारा परम मित्र,

अनिल

___________________

=> पत्रो के आवश्यक अंग।

  • भेजने वाले का पूरा पता।
  • पत्र भेजने की तिथि
  • संबोधन और अभिवादन
  • पत्र की विषय - सामग्री
  • पत्र का समापन
Similar questions