English, asked by paddy616, 9 months ago

Bhailog vo join honaika system bhandd hua kaii

Answers

Answered by anuragmukherjee74
0

Answer:

DON'T POST IRRELEVANT QUESTIONS IN BRAINLY......

Answered by msri67709
0

Answer:

नई दिल्ली: आज चीन के खिलाफ देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए. चीन में बने सामान के खिलाफ लोगों का आक्रोश दिखा. लोग अब कह रहे हैं कि चीन के लिए भारत का बाजार बंद हो. लोग ये भी कह रहे हैं कि चीन की कंपनियों को भारत में मिले सभी कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए जाएं और भविष्य में भी चीन की कंपनियों को कोई कॉन्ट्रैक्ट ना दिए जाएं. क्योंकि चीन की कंपनियां इसका खूब फायदा उठा रही हैं. क्योंकि जब सीमा पर चीन हमारे जवानों को शहीद कर रहा है, तब उसकी कंपनियों को भारत में कॉन्ट्रैक्ट दिए जा रहे हैं.

जैसे दिल्ली और मेरठ के बीच रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए टनल बनाने के लिए करीब साढ़े 11 सौ करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, चीन की कंपनी शंघाई टनल इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड को दे दिया गया. इस चाइनीज कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई थी और कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया, जबकि भारत की कंपनियां पीछे रह गईं.

Similar questions