Hindi, asked by tuistarathre12, 1 month ago

भक्तिन पाठ गंज की किस विधा के अंतर्गत आता है?​

Answers

Answered by shishir303
0

 ¿ भक्तिन पाठ गद्य की किस विधा के अंतर्गत आता है ?​

✎... ‘भक्तिन’ पाठ गद्य की ‘रेखाचित्र’ विधा के अंतर्गत आता है। रेखाचित्र में किसी लेखक या लेखिका अपने जीवन से संबंधित किसी व्यक्ति या घटना का वर्णानात्मक खाका खींचते हैं। ‘भक्तिन’ पाठ  लेखिका के संकलन ‘स्मृति की रेखाएं’ से लिया गया है।  

भक्तिन एक ऐसी स्त्री की कहानी है, जिसने बेहद कम आयु में अपने पति को खो दिया था और जिसने अपने जीवन में घोर संघर्ष किया। भक्तिन लेखिका के घर में सेविका थी, लेकिन लेखिका और  

भक्तिन के बीच स्वामी-सेवक का संबंध नही था। लेखिका भक्तिन के साथ बिल्कुल आत्मीयता से पेश आती थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

लक्ष्मी के भक्तिन बनने की प्रक्रिया क्यों मर्मस्पर्शी है ? अपने शब्दों में उत्तर दीजिए  

https://brainly.in/question/43353591  

भक्तिन की सेवा धर्म में किस से तुलना की गई है और क्यों?  

https://brainly.in/question/21439190  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions