भक्तों ने सुखिया के पिता के साथ कैसा व्यवहार किया
Answers
O भक्तों ने सुखिया के पिता के साथ कैसा व्यवहार किया?
► भक्तों ने सुखिया के पिता के साथ बेहद अपमानजनक व्यवहार किया। जब सुखिया का पिता अपनी बेटी सुखिया की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए देवी मंदिर का फूल लेने के लिए मंदिर जाता है, और मंदिर में देवी माँ को प्रसाद चढ़ा एक फूल उनके चरणों में अर्पण करके वह फूल अपनी बेटी को देने के लिए रख लेता है, तो भक्त लोग सुखिया के पिता पर अछूत होकर भी मंदिर में घुसने का इल्जाम लगाते हैं।
वे तथाकथित ऊंची जाति वाले भक्तगण मंदिर की पवित्रता और देवी की गरिमा को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगा के सुखिया के पिता को अपमानित करते हुए उसे देवी के सामने ही पीटने लगते हैं और उसे मार-मार कर अधमरा कर देते हैं। बाद में उसे पकड़ कर अदालत में पेश कर देते हैं जहां उसे 7 दिन की कैद की सजा सुनाई जाती है।
इस तरह भक्तों ने सुखिया के पिता के साथ जात-पात और अछूत जैसे पाखंड के नाम पर खराब और अपमानजनक पर वार किया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
8 पिता को सुखिया की अंतिम इच्छा पूरी करने मे क्या -क्या कठिनाइयाँ आई ?
https://brainly.in/question/14506224
.............................................................................................................................................
कविता कौन सी शैली में लिखी गई है ? (एक फूल की चाह)
https://brainly.in/question/23769289
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
माता के भक्त जो माता के गुणगान में लीन थे, उनमें से एक की दृष्टि माता के प्रसाद का फूल लेकर जाते हुए सुखिया के पिता पर पड़ी। उसने आवाज़ दी कि “यह अछूत कैसे अंदर आ गया। इसको पकड़ लो।” फिर क्या था, माता के अन्य भक्तगण पूजा-वंदना छोड़कर उसके पास आए और कोई बात सुने बिना ज़मीन पर गिराकर मारने लगे।
hope this will be useful for 2marks questions in 9th std cbse
thank you