Hindi, asked by gauribhalla16, 1 month ago

Bhakt Dhruv ke baare mein paanch vakya bataaye

Answers

Answered by cutegirlaarya21
0

Question :-

Bhakt Dhruv ke baare mein paanch vakya bataaye

Answer :-

एक अरब 84 करोड़ 32 लाख वर्ष पहले की है कथा

ध्रुव जी मंदिर के सेवायत ने बताया इस मंदिर का नाम है ध्रुव टीला। सतयुग में भगवान ध्रुव जी ने यहां तपस्या की थी और जब वह 5 वर्ष के थे 6 महीने उन्होंने तपस्या की। 6 महीने में भगवान नारायण ने उन्हें दर्शन दे दिए।माता के वचनों पर विश्वास करके पाँच वर्ष का ध्रुव वन की ओर चल पड़ा। मार्ग में उन्हें देवर्षि नारद मिले उन्होंने ध्रुव को समझाकर घर भेजने की कोशिस की किन्तु उसे लोटाने में असफल रहें। अन्त में उन्होंने ध्रुव को दीक्षा देकर यमुनातटपर अवस्थित मधुवन में तप का निर्देश दिया। ध्रुव देवर्षि को प्रणाम करके मधुवन पहुँचे।

Answer by @cutegirlaarya21 (◍•ᴗ•◍)❤

Similar questions