Hindi, asked by ipchandra895988, 8 months ago

भला आदमी वही है जो दूसरों की बहू बेटी को अपनी बहू बेटी समझे जो दृष्ट किसी मेहरिया की ओर ताके उसे गोली मार देनी चाहिए यह तुमने लाख रुपय की बात कर दी भाई बस सज्जन वही जो दूसरों की आबरू को अपनी आबरू समझे जिस तरह मरद के मर जाने से औरत अनाथ हो जाती है उसी तरह औरत के मर जाने से मरद के हाथ पाँव टूट जाते है मेरा तो घर उजड गया महतो कोई एक लोटा पानी देने वाला भी नहीं, इसके रचनाकार के नाम बताते हुए संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
0

यह पंक्तियां प्रेमचंद द्वारा लिखित ‘गोदान’ नामक उपन्यास से की गई हैं, अतः इस रचना के रचयिता मुंशी प्रेमचंद हैं।

गोदान नामक उपन्यास में मुख्य पात्र होरी जब जमीदार से मिलने जा रहा है तो रास्ते में उसका मित्र भोला उसे मिलता है और दोनों में यह वार्तालाप होता है। इसका अर्थ यह है भोला कहता है कि भला आदमी उसी को कहते हैं जो महिलाओं का सम्मान करें। यानि दूसरे की बहू बेटी को अपनी बहू बेटी जैसी समझे। जो किसी पराई स्त्री पर गलत दृष्टि डालें ऐसे व्यक्ति को तुरंत सजा देनी चाहिए।

होरी भी उसकी हाँ में हाँ मिलाते हुए कहता है यह बात तुमने बिल्कुल अनमोल कही है। सज्जन व्यक्ति वही होते हैं जो दूसरों की बहू-बेटियों के सम्मान को अपने घर की बहू-बेटियों जैसा सम्मान समझें, अर्थात हर स्त्री का सम्मान करें। तब भोला कहता है की जिस तरह पति की मृत्यु हो जाने पर पत्नी असहाय हो जाती है, उसी तरह पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद पति भी असहाय हो जाता है। मेरा तो घर उजड़ गया, एक लोटा पानी देने वाला नहीं रहा था। भोला की पत्नी की कुछ दिनों लू लगने से मृत्यु हो गई थी, इस कारण वह ऐसा बोलता है कि अब वह अकेला है और अपनी पत्नी के देहांत के कारण बेहद असहाय महसूस करता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

‘दो बैलों की कथा’ का सारांश  

https://brainly.in/question/16651869  

═══════════════════════════════════════════  

‘बड़े घर की बेटी’ कहानी का सारांश  

https://brainly.in/question/895295  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions