बहमनी वंश का संस्थापक कौन था?
Answers
Answer:allaudin bahman shah
Explanation:
बहमनी वंश का संस्थापक 'अलाउद्दीन बहमन शाह' था ।
Explanation:
बहमनी वंश इसकी स्थापना '३ अगस्त १३४७' को एक तुर्क-अफ़गान सूबेदार 'अलाउद्दीन बहमन शाह' ने की थी।
उसने गुलबर्गा को अपने नव संस्थापित साम्राज्य की राजधानी बनाया तथा उसका नाम 'अहसानाबाद' रखा। अपने साम्राज्य के शासन के लिए उसने इसे चार तरफों अथवा प्रांतों में विभाजित कर दिया- गुलबर्गा, दौलताबाद, बरार, बीदर। प्रत्येक प्रान्त एक शासक के अधीन था। गुलबर्गा का तरफ सबसे महत्वपूर्ण था।
इसमें बीजापुर सम्मिलित था। दक्षिण के हिन्दू शासकों को उसने अपने अधीन किया तथा अपने अनुयायियों को पद और जागीर प्रदान करने की नयी प्रथा प्रारंभ की। उसने हिन्दुओं से जजिया न लेने का आदेश दिया।अपने शासन के अंतिम दिनों में बहमनशाह ने दाबुल पर अधिकार किया जो पश्चिमी समुद्र तट पर बहमनी साम्राज्य का सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह था। कहा जाता है कि वह अपने को अर्द्धपौराणिक ईरानी योद्धा बहमनशाह का वंशज मानता है किन्तु लोक श्रुतियों के अनुसार बहमनशाह उसके ब्राह्मण आश्रयदाता के प्रति आदर का प्रतीक था।