Hindi, asked by amithnair10, 14 hours ago

बहन के विवाह में आमंत्रित करते हुए मित्र को पत्र लिखिेए

Answers

Answered by arpitaemman
3

Answer:

नागपुर,

19 जुलाई 2021

प्रिय राकेश,

आशा करता हूँ की तुम वहाँ ठीक होंगे और तुम्हारा स्वस्थ्य भी ठीक होगा। हम भी यहाँ ठीक है। ख़ुशी की बात यह है की मेरे बहन के विवाह की तैयारी चल रही है।

उसका विवाह 1 अगस्त को है। जिसकी तैयारी अभी से ही चल रही है। यह विवाह बहुत ही धूम-धाम से होने वाला है। क्योंकि विवाह में हमारे सभी मित्र-सम्बन्धी आ रहे है। मैं तुम्हे भी विवाह से काफी दिन पहले पत्र लिख रहा हूँ इसलिए तुम विवाह से ठीक एक सप्ताह पहले यहाँ आ जाना।

मैं तुम्हे इतना पहले इसलिए बुला रहा हूँ क्यूंकि हमे मिलकर विवाह की ढेर सारी तैयारियाँ करनी है। मुझे पूरी उम्मीद है की तुम मेरे विश्वास पर खरे उतरोगे और मेरे बताये हुए समयानुसार तुम कॉकटोल आ जाओगे।

तुम्हारा प्रिय मित्र

शुभम

Explanation:

Please Mark me as brainliest

Answered by aksharanair29
0

Answer:

नागपुर,

19 जुलाई 2021

प्रिय राकेश,

आशा करता हूँ की तुम वहाँ ठीक होंगे और तुम्हारा स्वस्थ्य भी ठीक होगा। हम भी यहाँ ठीक है। ख़ुशी की बात यह है की मेरे बहन के विवाह की तैयारी चल रही है।

उसका विवाह 1 अगस्त को है। जिसकी तैयारी अभी से ही चल रही है। यह विवाह बहुत ही धूम-धाम से होने वाला है। क्योंकि विवाह में हमारे सभी मित्र-सम्बन्धी आ रहे है। मैं तुम्हे भी विवाह से काफी दिन पहले पत्र लिख रहा हूँ इसलिए तुम विवाह से ठीक एक सप्ताह पहले यहाँ आ जाना।

मैं तुम्हे इतना पहले इसलिए बुला रहा हूँ क्यूंकि हमे मिलकर विवाह की ढेर सारी तैयारियाँ करनी है। मुझे पूरी उम्मीद है की तुम मेरे विश्वास पर खरे उतरोगे और मेरे बताये हुए समयानुसार तुम कॉकटोल आ जाओगे।

तुम्हारा प्रिय मित्र

शुभम

Explanation:

Similar questions