Hindi, asked by vijay8814, 10 months ago

bharastachar par nibandh in hindi​

Answers

Answered by khushigarg42
3
वर्तमान में ‘भ्रष्टाचार’ फैलने वाली बीमारी की तरह हो चुका है जो समाज में हर तरफ दिखाई देता है। भारत के वो महान नेता जिन्होंने अपना पूरा जीवन भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराईयों को मिटाने में लगा दिया, लेकिन ये शर्म की बात है कि आज उनके दिखाये रास्तों की अनदेखी कर हम अपनी जिम्मेदारियों से भागते है। धीरे-धीरे इसकी पैठ राजनीति, व्यापार, सरकार और आमजनों के जीवन पर बढ़ती जा रही है। लोगों की लगातार पैसा, ताकत, पद और आलीशान जीवनशैली की भूख की वजह से ये घटने के बजाय दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

पैसों की खातिर हमलोग अपनी वास्तविक जिम्मेदारी को भूल चुके है। हमलोग को ये समझना होगा कि पैसा ही सबकुछ नहीं होता साथ ही ये एक जगह टिकता भी नहीं है। हम इसे जीवनभर के लिये साथ नहीं रख सकते, ये केवल हमें लालच और भ्रष्टाचार देगा। हमें अपने जीवन में मूल्यों पर आधारित जीवन को महत्व देना चाहिये ना कि पैसों पर आधारित। ये सही है कि सामान्य जीवन जीने के लिये ढ़ेर सारे पैसों की आवश्कता होती है जबकि सिर्फ अपने स्वार्थ और लालच के लिये ये सही नहीं है।





mark me as brain list

vijay8814: i love you
vijay8814: reply
Answered by theking20
2

Hey mate

भरस्टाचार एक ऐसी बिमारी है जो कि हमारे समाज मे फलती जा रही है जन्म से कोई भरस्टाचार नही होता वो लालच के कारण भरस्टाचा की चपेट में आ जाता है

धीरे धीर इसकी फैठ राजनीति व्यापार सरकार और आम जनो जीवन पर बड़ती जा रही है हमें अपने जीवन मे मूल्यों पर आदारित जीवन को महत्व देना चाहिए ना कि पैसै पर आदारित अगर हम कदा चार

सके दूर रहे और सदा चार के पास रहे तो भरस्टाचार अपने आप समाप्त हो जाएगा।

I hope it's helps you


nibu78: Thanks plese follow me
Similar questions